रुद्रपुरः दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोर ने लाखों के मोबाइल किए चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:30 PM (IST)
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र में चोर ने एक मोबाइल की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। वहीं, मौके पर व्यापार मंडल के लोग पहुंचे। उन्होंने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई है।
चोर बगल वाली छत के रास्ते से दुकान तक पहुंचा
जानकारी के मुताबिक मलिक कालोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाई पास रोड अग्रसेन चौक के समीप मोबाइल की दुकान है। रोजाना की तरह बीते गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद जब आज सुबह मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे। तो उन्होंने दुकान के अंदर सामान बिखरा देखा। इसके चलते कर्मियों ने दुकान के मालिक गौरव मुंजाल को तुरंत सूचना दी। इस घटना के बारे में पता चलते ही गौरव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मालिक से संबंधित मामले में जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ दिखाई दिया। जिसमें चोर बगल वाली छत के रास्ते से दुकान की छत तक पहुंचा। इसके बाद चोर ने दुकान के अंदर जाने के लिए सीढ़ियों के बगल से ईंटें निकाली और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी
रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पूरे मामले में पुलिसकर्मियों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। वहीं, व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।