रुद्रप्रयागः भारी बर्फबारी के चलते चोपता में फंसे पर्यटक, DDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 09:50 AM (IST)
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों को आपदा प्रबंधन टीम डीडीआरएफ (DDRF) द्वारा रात्रि को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि बीते रोज 27 दिसम्बर को सूचना मिली कि दिल्ली से चोपता घूमने आए कुछ लोग चोपता में फंसे हुए हैं। सूचना पर डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ द्वारा मौके पर पहुंच कर समस्त यात्रियों को सकुशल निकाला गया।
वहीं, दिल्ली से आए पर्यटक चंदन ने डीडीआरएफ (DDRF) व जिला प्रशासन द्वारा मिले सहयोग पर धन्यवाद जताया है।
