Dehradun में रिश्वत लेने के आरोप में RPF दरोगा गिरफ्तार, CBI ने प्लान के तहत बुलाया फिर दबोचा

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:01 AM (IST)

Dehradun: उत्तराखंड में आरपीएफ के एक दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई देहरादून की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह रिश्वत किसी केस को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी। जिसकी प्लानिंग बनाते हुए सीबीआई ने दरोगा को काबू कर लिया है।

गौरतलब हो कि पिछले महीने रेलवे स्टेशन गेट में एक डंपर चालक ने टक्कर मारी थी। वहीं, इस मामले को रफा-दफा करने के लिए आरपीएफ के एक दरोगा ने डंपर मालिक से 2 लाख रूपए की रिश्वत मांगी। जिस पर संबंधित व्यक्ति ने दरोगा को किसी तरह 20 हजार रुपये पर राजी कर लिया। इस मामले में की सूचना पर सीबीआई देहरादून की टीम ने प्लान के तहत स्टेशन परिसर में बने गेस्ट हाउस के पास दरोगा हरीश को बुलाया। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।    

बता दें कि दरोगा ने डंपर मालिक से उसे गिरफ्तार न करने और मुकदमे में उसके वाहन जब्त न करने के लिए पहले दो लाख रुपये मांगे थे। वहीं, डंपर मालिक से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने दरोगा को गिरफ्तार किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News