रुड़कीः होटल कारोबारी के बेटे की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा; आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:42 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक होटल कारोबारी के बेटे की निर्मम हत्या की गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को नदी में फेंक दिया। आरोप है कि उन्होंने युवक के परिजनों से 25 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामला का खुलासा किया है। जिसमें हत्या का मुख्य आरोपी होटल कारोबारी की दुकान का किरायेदार दिव्यांग टेलर मास्टर ही निकला। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कलियर के बेडपुर गांव की है। जहां निवासी होटल संचालक नसीर के 20 वर्षीय बेटे अनवर का अपहरण और हत्या की। इसके बाद शव को ई रिक्शा से हरिद्वार के सुमन नगर ले जाकर नहर में फेंक दिया। आरोपियों ने अनवर के परिजनों से 25 लाख की फिरौती भी मांगी। घटना की जानकारी पर पुलिस केस सुलझाने में जुट गई। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची।

गौरतलब हो कि बीती 6 सितंबर को नसीर के बेटे को किरायेदार दिव्यांग टेलर अमजद ने दुकान पर बुलाया था। जहां उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव को बोरे में डालकर ई रिक्शा से हरिद्वार के सुमन नगर ले जाकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने नसीर के किरायेदार दिव्यांग टेलर अमजद निवासी मुकर्रबपुर, कलियर और उसके साथी फरमान निवासी मुस्तफाबाद, बहादराबाद को हिरासत में लिया। इसके अलावा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News