रूड़कीः कॉलेज के छात्रों ने काटा हंगामा, प्रबंधन पर लगाए कई गंभीर आरोप; मांगे पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:51 PM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की स्थित हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र- छात्राओं ने श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर बच्चों का भविष्य खराब करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस के चलते छात्र छात्राओं ने कॉलेज गेट के समीप जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने मांगे पूरी ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की भी चेतवानी दी हैं।
 
दरअसल,रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थित हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने इकट्ठे होकर कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज के करीब 250 से 300 छात्रों को जानबूझकर फेल कर दिया गया हैं। आरोप हैं कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से कुछ छात्र छात्राओं के अभी तक एडमिशन फॉर्म तक जमा नहीं किए हैं। जिसके कारण उनके क्रेडिट प्वाइंट पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि उनका बीए फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट सही नहीं आया हैं और कॉलेज प्रबंधन बार-बार झूठा आश्वासन दे रहा हैं।

वहीं आगे छात्रों ने बताया कि संबंधित मामले में कॉलेज प्रबंधन से मिलने पर उन को बैक एग्जाम देने के लिए अतिरिक्त शुल्क भरने की धमकी दी गई है। इसमें छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय उनका भविष्य खराब करने में लगे हुए है। ऐसे में कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने मांगे पूरी ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी हैं। इस मामले में कॉलेज प्राचार्य ने गलती सिर्फ यूनिवर्सिटी की बताई है। उनका कहना है कि कई बार संपर्क साधने के बावजूद यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News