Roorkee: गंगनहर में डूबा यूपी का किशोर... नदी से पानी भरने गया था;दादा का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:59 AM (IST)

Roorkee: उत्तराखंड के रूड़की में स्थित गंगनहर में यूपी के एक किशोर के डूबने की खबर सामने आई है। यहां एक किशोर गंगनहर से बोतल में पानी भरने के लिए गया था। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया। सूत्रों के मुताबिक किशोर अपने दादा के साथ पिरान कलियर आया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी निवासी 17 वर्षीय बिलाल अपने दादा और भाई के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था। इसी बीच शुक्रवार गंगनहरों के बीच वाली पटरी से होते हुए धनौरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक उसके दादा की तबीयत खराब होने लगी। मौके पर बोतल में पानी खत्म हो चुका था। इस दौरान दादा को पानी पिलाने के लिए बिलाल गंगनहर से पानी भरने गया। लेकिन वहां अचानक किशोर का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया।

इस घटना की सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम किशोर की खोजबीन में जुट गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, इस घटना के बाद से दादा का रो-रो कर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News