Rishikesh News: जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में फंसे 3 युवक, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:28 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गंगा नदी में तीन युवकों के फंसने की खबर सामने आ रही है। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों युवको का सफल रेस्क्यू किया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से फूलचट्टी स्थित गोल्फ रैपिड के पास तीन युवक फंस गए। दरअसल, गुरुवार को तीनों युवक ऋषिकेश गुमानीवाला से घूमने आए थे। इस दौरान गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को पार करते समय युवक बीच नदी में आकर लड़खड़ाने लगे। जिससे स्थिति और गंभीर बन गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को सकुशल नदी से बाहर निकाला। 

बता दें कि रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान मनीष सेमवाल पुत्र दिनेश सेमवाल उम्र 25 वर्ष, गौरव सेमवाल पुत्र संदीप सेमवाल उम्र 21 वर्ष, शेखर कोटियाल पुत्र भास्कर कोटियाल उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। साथ ही तीनों युवक ऋषिकेश गुमानीवाला के निवासी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News