Rishikesh News: 13 वर्षीय लड़का गंगा में बहा... भाई संग घूमने आया था, अब तक नहीं पता चला

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:46 AM (IST)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गुरुवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां 13 वर्षीय लड़का गंगा में बहा है। सूत्रों के मुताबिक बालक अपने भाई और पड़ोसियों के साथ यहां घूमने आया था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन, अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में हुई है। जहां 13 वर्षीय आदित्य रतूड़ी गंगा में बह गया। सूत्रों से पता चला है कि बालक अपने छोटे भाई विनय और दो अन्य युवकों के साथ भागीरथी धाम के पास गंगा किनारे घूमने आया था। इस दौरान दो छोटे बालकों समेत एक युवक गंगा में आगे बढ़े। अचानक तीनों गंगा में बहने लगे। इस बीच गंगा किनारे खड़े अन्य युवक ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।

घटना में दो लोगों को बचाया गया। लेकिन 13 वर्षीय आदित्य रतूड़ी पुत्र दिनेश प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम जोंक स्वर्गाश्रम गंगा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन, अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बालक की खोजबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News