ऋषिकेशः CM योगी ने गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 03:13 PM (IST)
ऋषिकेशः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। विध्याणी में आयोजित किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पंतनगर विवि के कृषि मेले का उद्घाटन व जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के बिथ्याणी गांव स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किसान मेले में सीएम योगी ने शिरकत की है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाविद्यालय में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। साथ ही बिथ्याणी में आयोजित विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग भी किया। इसके बाद सीएम योगी पंचूर में अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। गुरुवार को सीएम योगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सीएम योगी हेलीकाप्टर के माध्यम यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव में मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। जहां लोगों ने ज़ोर शोर के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, योगी आदित्यनाथ द्वारा पूजा अर्चना भी की गई।