ऋषिकेशः पशुलोक बैराज से मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:01 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश जनपद पौड़ी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) टीम ने गुरुवार को पशुलोक बैराज से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया।
एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार को एक महिला के शव को बैराज पर बने फाटक से बाहर निकाला और उसे लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार शव एक महीना या उससे ज्यादा पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव के शिनाख्त की कार्रवाई करते हुए सभी थानों को अवगत करा दिया हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को ऋषिकेश एम्स मोर्चरी ले जाया गया है।
