राइफलमैन शहीद समीर आले का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन,  नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:38 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून निवासी गोरखा राइफल्स 6/5 जीआर, सिलीगुड़ी में नियुक्त छब्बीस वर्षीय राइफलमैन समीर आले की पार्थिव देह रविवार को राजकीय सम्मान के साथ, हरिद्वार में गंगा तट पर पंच तत्व में विलीन हो गई। राज्य के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

जोशी ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी है। उल्लेखनीय है कि राइफलमैन समीर आले सिलीगुड़ी में ड्यूटी प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान, वीरगति को प्राप्त हो गए थे।  इस अवसर पर, ज़लिा सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता पंवार, गोरखा रेजिमेंट के कई अधिकारी, डीडीओ वेदपाल सहित कई अन्य उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News