चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 13 लाख पार, 30 अप्रैल को होगा यात्रा का आगाज

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:52 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 13 लाख को पार कर गया है। दरअसल, पौराणिक पवित्र चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट अभी खुलने में समय बाकी है। इसके बावजूद यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की ऑनलाइन पंजीकरण यात्रा वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप पर रविवार शाम पांच बजे तक कुल 13 लाख, 56 हजार 798 यात्रियों द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है।

चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च को शुरू हुई इस पंजीकरण की प्रक्रिया में अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक यमुनोत्री धाम के लिए कुल दो लाख, 36 हजार, 489, गंगोत्री धाम के वास्ते दो लाख 46 हजार 243, केदारनाथ धाम के लिए चार लाख, 50 हजार, 218, बदरीनाथ धाम के लिए चार लाख, 05 हजार, 332 एवं हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 18 हजार, 516 यात्रियों ने पंजीकरण किया है। वहीं, आगामी 30 अप्रैल चारधाम यात्रा का आगाज होगा। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

वहीं, 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बार पर्यटन विभाग के द्वारा 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 24 घंटे टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कुल 11.087 यात्रियों की पृच्छाओं का भी समाधान किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News