मां नंदा देवी के भव्य डोले के दौरान टूटी रेलिंग, नैनी झील में गिरे आधा दर्जन लोग..वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 04:30 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मां नंदा देवी के भव्य डोले के दौरान नैनी झील की रेलिंग टूटने से झील में गिरे आधा दर्जन लोगों का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में झील से इन लोगों को बाहर निकालते हुए स्थानीय लोग व पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। इस दौरान गिरने वालों में एक महिला भी थी।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल में बीती 8 तारीख से नंदा देवी महोत्सव शुरू हुआ और 15 तारीख को मां के डोले के नगर भ्रमण के साथ ही महोत्सव सम्पन्न हुआ। इसी बीच बीते रविवार को डोला दोपहर में मां नयना देवी मंदिर परिसर से निकलकर लोवर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल की तरफ जा रहा था। इस दौरान ग्रैंड होटल के नीचे सक्रिय मार्ग में डोले में शामिल लोगों के भार से दर्शनों के लिए आए भक्त दब गए और भार बढ़ने से रेलिंग टूटकर झील में जा गिरी।

वहीं रेलिंग के साथ कई दर्शक और भक्त भी झील में जा गिरे। इस दौरान डोले में शामिल युवकों ने सभी का हाथ पकड़कर समय रहते बाहर निकाल लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News