भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग दर्शन को केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी, भव्य आरती में भी हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:20 AM (IST)

 

नई दिल्ली/टिहरीः पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां वह भव्य आरती में भी शामिल हुए।

PunjabKesari

कांग्रेस संचार विभाग के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि गांधी दिन में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे और विधि विधान से बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को गांधी बाबा की भव्य सांध्य आरती में शामिल हुए और आरती पूरी होने तक बाबा का ध्यान करते रहे। आरती पूरी होने के बाद वह मंदिर सेवा के कार्यों में भी शामिल हुए।

PunjabKesari

वहीं राहुल गांधी सोमवार को केदारनाथ में विश्राम कर बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे और आरती में शामिल होंगे। शिवभक्त गांधी इससे पहले गौरीकुंड से केदार धाम की 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। वह कैलाश मानसरोवर जाकर भी भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ ही कई मंदिरों में दर्शन किए। केदार यात्रा को भी भारत जोड़ो यात्रा की आध्यात्मिक यात्रा माना जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गांधी मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन के बाद वापस लौटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News