गंगा काॅरिडाॅर और सौंदर्यीकरण परियोजना के विरोध में उतरे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, बोले- शहर के अंदर तोड़फोड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 03:18 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर और सौंदर्यीकरण योजना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल द्वारा यह प्रदर्शन उत्तराखंड प्रदेश की हरिद्वार जिला इकाई के नेतृत्व में किया गया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर योजना के विरोध में उतरे व्यापार मंडल ने अपर रोड़ पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने 'व्यापार बचाओ अभियान' के प्रथम चरण के तहत काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया। वहीं सरकार से मांग करते हुए कहा कि कॉरिडोर योजना को हरिद्वार में मेन बाजार से दूर सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार उनकी मांग की अवहेलना करती है तो व्यापारी मंडल के द्वारा आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हम हरिद्वार में सौंदर्यीकरण व कॉरिडोर परियोजना में किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं होने देंगे। इसके अतिरिक्त यदि तोड़फोड़ हुई तो व्यापारी इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News