अल्मोड़ा में ''सरकार जनता के द्वार'' कार्यक्रम में सुनी समस्याएं, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने समाधान हेतु दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 01:14 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के गांव मौना और कलौना में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल, बंदरों से फसल को हो रहे नुकसान व गांव में खुली बैठक नहीं होने को लेकर समस्याएं उठी। जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तो अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि मौना और कलौना गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा कई समस्याओं को उठाया गया। बताया गया कि कहीं स्कूल भवन की इमारत जीर्ण हो चुकी थी। तो वहीं, कुछ रास्तों को घेर दिया गया था।

राहुल आनंद ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में जंगली पशुओं से फसल को हो रहे नुकसान की भी समस्या उठी। बता दें कि ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने समस्याओं के जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News