केदारनाथ के पुजारियों ने वरिष्ठ IAS अधिकारी का किया घेराव

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 04:18 PM (IST)

 

देहरादूनः भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद पांडे के केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए वहां पहुंचने पर पुजारियों और व्यापारियों ने क्षेत्र में जारी तोड़फोड़ कार्य को लेकर उनका घेराव किया।

केदारनाथ में पुजारियों के संगठन केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि पांडे को कई घंटों तक वहां से जाने नहीं दिया गया और वे उखीमठ के एसडीएम अनिल शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद ही जा सके।

शुक्ला ने प्रदर्शनकारी पुजारियों और व्यापारियों को उनकी शिकायतों पर विचार करने का आश्वासन दिया। पांडे अब राज्य सूचना आयोग के सचिव हैं। तिवारी ने कहा कि स्थानीय पुजारी और व्यापारी पांडे से नाराज थे क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में किए गए वादे पूरे नहीं किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News