रुद्रप्रयाग में मतदान को निष्पक्ष कराने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 10:58 AM (IST)
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और भय मुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा-निर्देशन में पुलिस बलों ने गुलाबराय से लेकर मकड़ी बाजार तक फ्लैगमार्च निकाला।
आपको बता दें कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर तथा पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुलाबराय से केदारनाथ तिराहे तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी दी है कि फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से अपील की गई है कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में नहीं आए। साथ ही अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है। इसके अतिरिक्त जनता को पारदर्शी, भयमुक्त उपचुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।