पोक्सो का आरोपी दिल्ली बुराड़ी से गिरफ्तार... नाबालिग को उत्तराखंड से ले गया था भगा
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 02:14 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के आरोपी को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विगत 12 मार्च की है। अल्मोड़ा के भतरौजखान क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की यकायक गायब हो गई। नाबालिग की मां की ओर से भतरौजखान पुलिस को गुमशुदा संबंधी तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140(3) के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने नाबालिग की बरामदगी के लिए कई जगह छापे मारे और कड़ी मशक्कत के बाद गुमशुदा को आरोपी अमन शर्मा निवासी बुराड़ी दिल्ली के कब्जे से बरामद कर लिया।
वहीं, नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की धाराओं में बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।