PM मोदी ने आपदाग्रस्त उत्तराखंड को दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे दो-दो लाख

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:11 AM (IST)

 

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपए का पैकेज देने की गुरुवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि आपदा मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों का हाल जानने देहरादून पहुंचे मोदी ने कहा कि इसके अलावा , बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने और बहाल करने के लिए पूरी मदद दी जाएगी। उन्हें आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करना था लेकिन मौसम प्रतिकूल होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

पीएम मोदी ने देहरादून स्थित अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट परिसर के पास बने राज्य अतिथि गृह में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने उन्हें आपदा के सम्पूर्ण घटनाक्रम का क्रमवार प्रस्तुतिकरण दिया। पीएम मोदी ने इसके साथ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और आपदा मित्रों से भेंट की। उन्होंने सभी राहत कार्मिकों की हौंसला अफजाई की। प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि मंडल रूपी पीड़ितों से भी बातचीत की।

इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से उनके क्षेत्रों की आपदा के दौरान घटित घटनाक्रम को कौतूहल और जिज्ञासा तथा आत्मीयता के साथ सुना। उन्होंने प्रभावितों से गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। कहा कि पीएम आवास योजना के तहत, क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना है। सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News