पौड़ीः अन्तर्राज्यीय फर्जी कॉपरेटिव कंपनी का पुलिस ने किया भंडाफोड़,स्टेट हेड सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 04:14 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इसमें पुलिस ने फर्जी कॉपरेटिव कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए स्टेट हेड सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अन्तर्राज्यीय फर्जी कॉपरेटिव कंपनी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ की धोखाधड़ी करने के अलावा अन्य राज्यों में भी 189 करोड़ का गबन किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि यह गिरोह लोगों को कम समय में अधिक ब्याज धनराशि का लालच देकर अधिक से अधिक धनराशि फर्जी कंपनी में जमा करवाते थे। जिसके बाद इस रकम को हवाला के जरिए विदेश भेज दिया जाता था। इसी बीच कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी की शिकायत पर पुलिस ने निवासी लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड ट्रेफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) की शाखा दुगड्डा, कोटद्वार के मैनेजर विनीत सिंह, कैशियर प्रज्ञा रावत सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि इन अभियुक्तों के द्वारा उत्तराखंड में 92 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों में 189 करोड़ का गबन किया गया है। अधीक्षक ने कहा कि संबंधित मामले अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News