पौड़ी पुलिस की अपील: प्रेम, हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली, विवाद से बचें

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:31 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बुधवार को होली त्योहार के द्दष्टिगत, जनपद और प्रदेश वासियों को रंगो के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनांए दी है। इसी के साथ ही होली को प्रेम, हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया है।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने इस दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग और अमर्यादित आचरण करने वालों को भी कड़ा संदेश देते हुए मर्यादा में रहने की हिदायत दी है। सिंह ने सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने, होली में नशे का सेवन न करने, शराब पीकर हुड़दंग न मचाने, बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग न करने के साथ-साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने आम जनता से हुड़दंग कर, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की सूचना डायल 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में देने का भी अनुरोध किया है।

बता दें कि शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और जुमा साथ-साथ है। नमाज अदा करने और रंग खेले जाने को लेकर कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इस मामले में देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत संभल सीओ के बयान से हुई। संभल सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News