पौड़ीः गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी होगी बेहतर, छात्रों और कामकाजी लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 01:59 PM (IST)

पौड़ीः गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के पौड़ी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी है। वहां जल्द ही सुधार के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नेटवर्क की समस्या वाले स्थानों की पहचान कर पूरी जानकारी प्रस्तुत करें।

सांसद बलूनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क कंपनियों से वार्ता की जा रही है। साथ ही मोबाइल टावरों की पावर बढ़ाने या नए टावर लगाने पर काम किया जाएगा। ताकि लोगों को बेहतर नेटवर्क सेवाएं मिल सकें। इसका उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में भी मजबूत कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। सांसद अनिल बलूनी द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधारने के प्रयास से छात्रों और कामकाजी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में आसानी होगी। जिससे वे बिना रुकावट के अपनी कक्षाएं, अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। साथ ही डिजिटल संसाधनों तक उनकी पहुंच भी बढ़ेगी, जिससे उनकी शिक्षा में गुणवत्ता का सुधार होगा।

वहीं, आगे अनिल बलूनी ने कहा कि बेहतर नेटवर्क के चलते कामकाजी लोग भी लाभान्वित होंगे। बताया गया कि तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन से वे अपने कार्यों को बिना बाधा के ऑनलाइन निपटा सकेंगे। विशेष रूप से, जो लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें इससे बहुत लाभ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News