पौड़ीः LUCC के फर्जी होने को लेकर निवेशकों की बढ़ी चिंता, कार्यालय में पहुंचे लोगों ने काटा जमकर हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 10:26 AM (IST)
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में एलयूसीसी LUCC (द लोनी अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी) ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, एलयूसीसी के फर्जी होने की बात को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में कार्यालय पहुंचे लोगों ने अपना निवेश का पैसा वापस लेने के लिए जमकर हंगामा काटा। बता दें कि पौड़ी में लगभग 700 निवेशकों ने अपना पैसा सोसाइटी में लगाया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक लोगों का पैसा डकारने वाली एलयूसीसी LUCC( द लोनी अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी) के कार्यालय पौड़ी में लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कार्यालय में पहुंचे लोगों ने अपना निवेश का पैसा वापस लेने के लिए जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों का कहना है कि वे अपनी जमा पूंजी कॉपरेटिव सोसायटी में निवेश कर चुके है। ऐसे में अब सोसायटी को लेकर फर्जी होने की बात सामने आ रही है। इसके चलते लोगों का कंपनी से भरोसा उठने लगा है। साथ ही लोगों का कहना है कि अब वह अपने पैसे एलयूसीसी से निकालने पौड़ी स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के कार्यालय पहुंचे। लेकिन कॉपरेटिव सोसायटी कर्मचारी पैसा देने में असहमति जता रहे है।
ऐसे में लोगों ने कॉपरेटिव सोसायटी के कार्यालय में जमकर हंगामा काट कर अपना पैसे वापस देने की मांग की। वहीं, कॉपरेटिव सोसायटी की मैनेजर विमला सक्सेना इसका जिम्मेदार प्रशासन और मीडिया को बता रही हैं। बताया गया कि पौड़ी में लगभग 700 निवेशकों ने अपना पैसा सोसाइटी में लगाया है।