अल्मोड़ा में एक साथ चार तेंदुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से की पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 10:39 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में लगातार तेंदुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे है। इसी के साथ ही उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
दरअसल, यह मामला जनपद के गनियाध्योली के पाली नदुली क्षेत्र का है। जहां आते जाते कई बार ग्रामीणों ने चार चार तेंदुए एक साथ देखे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसमें लोगों का कहना है कि जनपद में तेंदुए दिखने से ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हो गए है। इस दौरान क्षेत्र के गांवों में बच्चों एवं महिलाओं को घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। वहीं इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।