अब चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे पाकिस्तानी, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:47 AM (IST)

चारधाम यात्रा 2025ः पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। अब पाकिस्तानी चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों के लिए चारधाम यात्रा में आने का रास्ता बंद हो गया है। बताया गया कि पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए 77 लोगों ने पंजीकरण कराया था।    

आगामी 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा का आगाज होने वाला है। देश-विदेश से लोग यात्रा में आने के लिए बेहद उत्साहित है। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है। इसमें विदेशों से 24729 यात्रियों ने यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है। इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के चारधाम यात्रा में आने पर रोक लग गई है। सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए पाकिस्तान से 77 लोगों ने पंजीकरण कराया था।

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के तार पाकिस्तान से जुड़े होने को लेकर केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा न देने का आदेश जारी किया है। साथ भारत में शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का सख्त निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News