Pahalgam Attack: देहरादून में पुलिस ने की पाकिस्तानियों की तलाश, एक दंपती को भेजा वापिस
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:30 AM (IST)

Uttarakhand desk: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान ने खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर यहां आए पाकिस्तानियों को तुरंत भारत छोड़ने के लिए कहा है। वहीं, उत्तराखंड में भी जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह सतर्क है। देहरादून में शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जिसमें एक दंपती को पाक वापिस भेजा गया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि देहरादून में इन दिनों कुल 217 पाकिस्तानी हैं, जिसमें से 210 लोग पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी हैं, जबकि पांच लोग पाकिस्तानी मुस्लिम हैं। इनमें से तीन महिलाओं ने देहरादून में शादी कर ली है। इनके अलावा दो बच्चे हैं। इन्हें देहरादून में रहने की छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा पाकिस्तानी दंपती आसिफ महमूद व दुआ बिन तारिक को बृहस्पतिवार शाम देहरादून से सहारनपुर के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि दंपती सहारनपुर से ट्रेन के जरिये दिल्ली होते हुए पाकिस्तान जाएगा।
आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत में आने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। इसी के साथ ही देहरादून में भी केंद्र सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।