दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की शानदार जीत पर CM धामी ने कहा-अब दिल्ली में चौतरफा विकास होगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:36 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली में "डबल इंजन की सरकार" पसंद की जा रही है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और अब यह बदलाव मूर्त रूप धारण करने जा रहा है। इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि अब दिल्ली में चौतरफा विकास होगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है क्योंकि वह जो कहते हैं, वह करते हैं। लोग डबल इंजन वाली सरकारों को पसंद कर रहे हैं क्योंकि डबल इंजन वाली सरकार लगातार विकास कर रही हैं। मैंने खुद देखा कि पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ लोगों में कितना गुस्सा था। बदलाव की लहर साफ थी। अब दिल्ली में चौतरफा विकास होगा"

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने भारी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हार गए हैं। केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3,182 वोटों से हराया है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार मिली है। दूसरी ओर, कालकाजी सीट से AAP की आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी की लाज बचा ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News