अब राज्य अतिथि गृह में पहुंचना हुआ आसान... डीजीपी दीपम सेठ ने 24 घंटों में तैयार की नई योजना, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इकलौते हवाई अड्डे, जिसे अमूमन जौलीग्रांट या देहरादून हवाई अड्डा कहा जाता है, उसका वास्तविक और आधिकारिक नाम‘अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट'है। यहां परिसर में ही एक राज्य अतिथि गृह भी स्थापित है। जहां तक किसी भी व्यक्ति को पहुंचने के लिए पास बनवाना होता था। पहली बार राज्य के गंभीर, परंतु तेज तर्रार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ की पहल पर यहां पहुंचने के लिए एक अलग रास्ता पिछले चौबीस घंटों में तैयार किया गया है।
दरअसल, अभी तक अतिथि गृह जाने के लिए पहले एयरपोर्ट का पास बनवाना होता था। जिसमें अनावश्यक रूप से सरकारी मशीनरी को खासा वक्त जाया करना पड़ता था। पहली बार, किसी अधिकारी ने यह साहस दिखाया कि एयरपोर्ट अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक अलग रास्ता इस अतिथि गृह तक जाने के लिए बनाने के लिए स्वीकृति देना पड़ी। इसी नए गेट के पास अर्थात, एसडीआरएफ की पहले बटालियन स्थापित थी। इसी स्थान पर इस बार सुरक्षा कर्मियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल और उनकी ब्रीफिंग की गई।
वहीं, एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी तरफ कोठारी मोहल्ले जाने वाले नए मार्ग को स्टेट गेस्ट हाउस तक बनाया गया है। नया मार्ग और नया गेट बनने से संबंधित विभागों के अधिकारी और अन्य लोग एयरपोर्ट के बाहर से ही गेस्ट हाउस तक पहुंच कर, अति विशिष्ट व्यक्ति से मिल सकेंगे। यानी अब राज्य अतिथि गृह में आने वाले अतिथियों तक पहुंचने को हवाई अड्डे के पास या नियमों के परिपालन का झंझट नहीं रहेगा।