उत्तराखंड में अब बिजली मीटर की खामियां तेजी से होंगी दूर, मीटर की जांच के लिए पोजीशन टेस्ट बेंच स्थापित

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 02:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अब बिजली मीटर की खामियां तेजी से दूर की जाएंगी। इसके लिए ऊर्जा निगम ने ईसी रोड स्थित मीटर टेस्ट लैब को अपग्रेड कर दिया है।

ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने जानकारी दी है कि यह मीटर टेस्ट लैब एनएबीएल (NABL) से पहली सर्टिफाइड लैब है। इसमें सिंगल फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 20 पोजीशन टेस्ट बेंच स्थापित की गई है। जबकि थ्री फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 10 पोजीशन टेस्ट बेंच उपलब्ध हैं। बताया गया कि लैब में भारतीय मानक के अनुरूप सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक टेस्ट किए जाते हैं।

बता दें कि वर्तमान में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच की टेस्टिंग यूपीसीएल कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News