उमेश-चैंपियन विवाद में नया मोड़ः विधायक उमेश ने उच्च न्यायालय से की पक्षकार बनाने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:07 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहे हरिद्वार खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। विधायक उमेश कुमार की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दायर कर पक्षकार बनाने और उसका पक्ष सुनने की मांग की गई है। अदालत ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए चार मार्च की तिथि तय कर दी है।

विधायक उमेश कुमार की ओर से उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता कपिल सिब्बल की ओर से पक्ष रखा गया। विधायक और पूर्व विधायक के बीच हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर प्रतिवादियों को आपत्ति दर्ज करने को कहा है। साथ ही सुनवाई के लिए चार मार्च की तिथि तय कर दी है। अदालत ने मामले का स्वतः: संज्ञान लेते हुए कहा था कि देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है और इससे देवभूमि शर्मसार हुई।

अदालत का मानना है कि यह सुप्रीम कोर्ट के अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में दिए गए आदेश का उल्लंघन है। गौरतलब है कि दोनों के बीच हुई गोलीबारी का मामला सोशल मीडिया और समाचार पत्रों की सुर्खियां बना था। इसी को आधार बनाकर अदालत ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News