उत्तराखंड में एनडीआरएफ के जवान की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में जुटे थे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 08:35 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में चमोली (गढ़वाल) विकासखंड के कोठी नंदकेसरी इलाके में पिंडर नदी के बीचों बीच एक बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवान की लाइफ जैकेट खुलने के कारण डूबने से मौत हो गई।

एक टापू पर गाय फंसी गाय को बचाने के दौरान ये दुर्घटना हुई। गाय को राहत-बचाव कार्य के दौरान जवान सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर टापू की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में अचानक उनकी लाइफ जैकेट खुल गई और वह पानी की गहरी धारा में बहने लगे।

साथी जवानों ने काफी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News