नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:21 PM (IST)

नैनीताल: जनपद नैनीताल में काठगोदाम थाना पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकारी जमीन की खरीद-बेच में धोखाधड़ी की है। जिसमें उनके साथ अन्य 6 लोग और शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।      

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गौलापार क्षेत्र के देवला तल्ला पजाया गांव में से सामने आया है। जहां सरकारी जमीन की कथित खरीद-बेच में अनियमितताएं पाई गई है। दरअसल, मामले में अगस्त 2025 को आरटीआई कार्यकर्ता रविशंकर जोशी ने आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल को शिकायत सौंपी थी। आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के बेटे हरेंद्र कुंजवाल समेत सात लोगों ने सरकारी जमीन की खरीद-बेच में धोखाधड़ी की है।      
 
मामले की गहनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सभी आरोपियों की संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद आईजी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दीपा दरमवाल ने सफाई देते हुए कहा उन्होंने विधि अनुसार रजिस्ट्री कराई है। कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है। न्यायालय के फैसले का उन्हें इंतजार है। कोर्ट के फैसला अंतिम फैसला माना जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News