निकाय चुनावः बनभूलपुरा के वोट बैंक पर आ पहुंची सियासत, BJP-कांग्रेस आमने सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:15 AM (IST)

हल्द्वानी : चुनाव का काउंटडाउन शुरू हुआ और सियासी पारा और ऊपर चढ़ता जा रहा है। अब सियासत बनभूलपुरा के वोट बैंक पर आ पहुंची है। जहां भाजपा (BJP) ने दो टूक शब्दों में ऐलान कर डाला है की बनभूलपुरा का वोट उन्हें नहीं चाहिए। वहीं,अब सवाल यह उठता है कि आखिर बीजेपी को बनभूलपुरा का वोट क्यों नहीं चाहिए?

दरअसल, भाजपा 2025 के निकाय चुनावों के लिए 42 हज़ार के वोट बैंक वाले मुस्लिम आबादी क्षेत्र में वोट मांगने नहीं गई। भाजपा प्रत्याशी गजराज़ बिष्ट ने दो टूक शब्दों में कहा हमें ऐसा वोट नहीं चाहिए जो " हल्द्वानी की फ़िज़ा को ख़राब करना चाहते हैं", "हल्द्वानी को दंगे में झोंकना चाहते हैं"। गजराज़ ने कहा ऐसे लोंगो के वोट से मैं जीतना भी नहीं चाहता। गजराज़ ने कांग्रेस प्रत्याशी से सवाल किया की वो वनभूलपुरा के मेयर बनना चाहते हैं या हल्द्वानी के? उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा साफ हैं। कांग्रेस अपना एजेंडा साफ करें। साथ ही कहा कि आज़ कांग्रेस उन लोंगो से वोट मांग रही है, जिन्होंने हल्द्वानी शहर को जलाने का प्रयास किया।

वहीं, भाजपा पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा मेरा एजेंडा विकास का है। कहा कि अफवाह और षड़यंत्र की मीटिंग 'मैं' नहीं करता। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मैं एजेंडे पर चल रहा हूं। फालतू की बातों के लिए उनके पास समय नहीं है। कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा "थोथा चना बाज़े घना" जो लोग गैंग लेकर चल रहे हैं, उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं रहा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में क्या किया है? ये जनता को बता दीजिये।

फ़िलहाल उत्तराखंड में 23 जनवरी को वोटिंग और इंतजार 25 जनवरी का हैं ज़ब सियासी घमासान का परिणाम हम सबके सामने होगा। लेकिन उससे पहले विशेष समुदाय के वोट बैंक और गैंग पर सियासी घमासान छिड़ गया हैं। देखना दिलचस्प होगा की बिना वनभूलपुरा वोट बैंक के BJP जीत की हैट्रिक लगाती है या कांग्रेस विकास के एजेंडे पर नगर निगम में एंट्री कर पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News