हल्द्वानी में 200 से अधिक बंदरों को मंकी कैचर टीम ने पकड़ा, ग्रामीणों को आतंक से मिली निजात

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:32 AM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड में हल्द्वानी के रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में ग्रामीणों की शिकायत पर बंदरों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है। इसी बीच डीएफओ के निर्देश पर फतेहपुर वन रेंज में पिछले एक हफ्ते में 200 से ज्यादा बंदरों को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग पहुंचाया गया है। इसके बाद ग्रामीण बंदरों के आतंक से निजात मिलने पर राहत महसूस कर रहे है।
 
प्राप्त सूचना के मुताबिक आबादी क्षेत्र से ग्रामीणों की शिकायत पर मथुरा से मंकी कैचर टीम ने पिछले एक हफ्ते में 200 बंदरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। रेंज अधिकारी फतेहपुर का कहना है की ग्रामीणों की तरफ से आने वाली शिकायतों को रोजाना नोट किया जाता है और उसके बाद मंकी कैचर टीम को संबंधित लोकेशन पर भेजा जाता है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र के आसपास बंदरों का बहुत ज्यादा आतंक है। इस दौरान बंदर फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे थे साथ में कई लोगों को भी काट रहे थे। ऐसे में ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते टीम के द्वारा बंदरों को पकड़ने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि फतेहपुर वन रेंज में बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य पूरा हो गया है और इसके बाद जैसे ही विभाग की तरफ से बंदरों को पकड़ने का दूसरा दिशा निर्देश जारी होगा। उसके बाद बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News