मॉक ड्रिलः आंगनबाड़ी केंद्र में जलभराव,कई बच्चे फंसे; मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:41 PM (IST)

उधम सिंह नगर : उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। इस दौरान नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी बीच उधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में बारिश को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में जलभराव में कई बच्चे फंसे है। मौके पर एसडीआरएफ ने बच्चों का रेस्क्यू किया है।
दरअसल,जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र के शक्ति फार्म और बैगुल नदी में लगातार बरसात को लेकर एक मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में जलभराव होने से बच्चे फंस गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका उपचार किया। मॉक ड्रिल में एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद रहे ।