"सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह का उल्लेख करें", CM धामी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 02:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं (जीओ), गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में आंग्ल तिथि और वर्ष के साथ, विक्रम संवत एवं हिन्दू माह (यथा फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, शुक्ल पक्ष आदि) का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस सन्दर्भ में सीएम धामी ने सोमवार को मुख्य सचिव से सामान्य प्रशासन विभाग के लिए आवश्यक आदेश तत्काल निर्गत करने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में जारी होने वाले सभी जीओ, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके। इसके साथ उन्होंने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News