उत्तराखंड में चार दिवसीय दौरे पर मॉरीशस के PM रामगुलाम... धार्मिक व पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:20 AM (IST)

देहरादूनः मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। यहां देहरादून स्थित अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह सड़क मार्ग से जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर प्रस्थान कर गए। नरेंद्रनगर स्थित राज्य के सर्वाधिक एक भव्य होटल आनंदा में उनके रुकने की व्यवस्सथा की गई है। एयरपोर्ट से होटल तक जीरो जोन रखा गया था। होटल पहुंचने पर उनका टिहरी गढ़वाल के जिला अधिकारी नितिका खंडेलवाल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि रामगुलाम आगामी सोलह सितंबर तक राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News