हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड... कपड़े की मशहूर दुकान में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:49 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है। जहां स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लगी है। हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है। मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात में मीरा मार्ग पर हुई है। जहां वैशाली इम्पोरियम नाम के कपड़े की दुकान में भीषण आग लगी है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है। भीषण अग्निकांड में दुकान का सारा सामान जलकर राख हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।