अप्रैल के आखिर में शुरू होगी मानसखंड गलियारा यात्रा, विशेष रेलगाड़ी से सफर कर सकेंगे 300 से ज्यादा श्रद्धालु

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 04:29 PM (IST)

 

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के मानसखंड क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के दर्शन के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग, भारतीय रेल के साथ मिलकर इस माह के आखिरी सप्ताह में मानसखंड गलियारा यात्रा शुरू कर रहा है।

पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद आर्य ने बताया, ‘‘कुमाऊं क्षेत्र में मानसखंड मंदिरों की यात्रा के इस प्रायोगिक चरण में 26 अप्रैल को पुणे से टनकपुर के लिए एक विशेष रेलगाड़ी शुरू होगी।'' उन्होंने बताया कि इस रेलगाड़ी में दो समूहों में 300 से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे।

वहीं कीर्ति चंद आर्य ने बताया कि प्राचीनतम पुराण माने जाने वाले स्कंद पुराण के मानसखंड में वर्णित मंदिरों और अन्य स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का पर्यटन विभाग का यह पहला प्रयास है। उन्होंने बताया कि मानसखंड मंदिरों का टूर पैकेज सात दिन और छह रात का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News