Char Dham Yatra 2024... पर्यटन विभाग के पोर्टल पर चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू
punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 12:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बीते रविवार यानि 14 अप्रैल से पर्यटन विभाग के पोर्टल पर चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। साथ ही तीर्थयात्री चार धामों के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं।
बता दें कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई, श्री बद्रीनाथ धाम के 12 मई, श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे।