उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल , इन अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 18 पीसीएस समेत कुल 44 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया। यहां जारी एक आदेश के अनुसार, इस फेरबदल में पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना को कृषि एवं उद्यान विभाग के महानिदेशक, नियोजन विभाग के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी

 

  • ललित मोहन रयाल को नैनीताल के जिलाधिकारी पद का दायित्व दिया गया है।

 

  • गौरव कुमार को चमोली के नए जिलाधिकारी के पद का दायित्व दिया गया है।

 

  • कुमार को हल्द्वानी में समाज कल्याण के निदेशक का नया दायित्व दिया गया है।

 

  • आलोक कुमार पांडे को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अपर सचिव, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

 

  • अंशुल सिंह अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे।

 

  • पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को शहरी विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

 

  • आशीष कुमार भटगाई को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी बनाया गया है।  

 

  • बागेश्वर का नया जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को बनाया गया है।

 

  • सचिव दिलीप जावलकर को ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं मुख्य परियोजना निदेशक-ग्राम्य विकास समिति- ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (सीपीडी-यूजीवीएस-आरईएपी) जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है जबकि वह सचिव वित्त, निर्वाचन, जलागम और निदेशक, आडिट का दायित्व निभाते रहेंगे। 
  • इसके अलावा अन्य कई अधिकारियों का तबादला हुआ है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News