उत्तराखंड में बड़ा हादसा ! कर्मचारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:52 PM (IST)
चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्मचारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हुए है। जबकि 5 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां शुक्रवार शाम अनियंत्रित होकर बस पलट गई। हादसे के दौरान बस में चालक परिचालक समेत 25 कर्मचारी सवार थे। सभी 23 कर्मचारी रिलायंस कंपनी के बताए गए है। अचानक सड़क पर बस पलटने से लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना में कई लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया।
वहीं, हादसे में 5 की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है। बताया गया कि बस रिलायंस कर्मियों को लेकर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही थी। इसी बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना।
