उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, 3.5 रिक्टर रही तीव्रता
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 10:09 AM (IST)
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके शाम 7 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। इसका केन्द्र पिथौरागढ़ था और गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे रही।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और आसपास के इलाकों में शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वहीं, भूकंप के झटकों के दौरान लोग डरकर घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। भूकंप का लेटीट्यूड 29.85 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 80.52 ईस्ट था। चूंकि भूकंप के झटके हल्के थे, इसलिए किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और लोग सुरक्षित रूप से अपने घरों से बाहर निकल गए थे।
