नेता प्रतिपक्ष ने धामी सरकार पर साधा निशाना, कहा-आपदा के हालातों से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 04:30 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वहीं राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यशपाल आर्य ने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड में आपदा के हालातों से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। यहां तक कि सरकार सदन में भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने से बच रही है।

प्रतिपक्ष नेता ने मानसून सत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा सत्र को मात्र दो दिन का कर दिया गया है, जबकि सवालों की लिस्ट 500 के करीब है। हकीकत यह है कि सरकार सभी सवालों से बच रही है। उत्तराखंड में आपदा एक गंभीर मुद्दा है, तो वहीं भ्रष्टाचार बेरोजगारी पर तमाम सवाल है, लेकिन सरकार सवालों के जवाब देना ही नहीं चाहती। यशपाल आर्य ने आगे कहा कि सरकार अनुपूरक बजट ला रही है, लेकिन शहरी विकास मंत्री और वित्त मंत्री को इस मामले में कुछ अता-पता नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच गतिरोध है और सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है।

यशपाल आर्य ने कहा कि यदि सरकार ठीक तरह से काम करती तो केदारनाथ में अभी तक तीर्थ यात्रियों के लापता होने की सूचना न मिलती। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संवेदनहीन है। यदि सरकार को थोड़ा भी तीर्थ यात्रियों की चिंता होती तो आज सर्च ऑपरेशन के दौरान तीर्थ यात्रियों की लाशें केदारनाथ में नहीं मिल रही होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News