भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ के निकट कंचनगंगा मार्ग बंद, आवाजाही में हो रही भारी परेशानी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:46 AM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रास्तों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। इसी बीच भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे बद्रीनाथ के निकट कंचनगंगा में बंद होने की खबर सामने आई है। वहीं इससे आवाजाही भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
दरअसल, बद्रीनाथ के निकट कंचनगंगा की सड़क में भारी बरसाती नाला और मलबा आने से सड़क के ऊपर अभी भी भारी पानी बह रहा है, जिस कारण से वाहनों का आर पार हो पाना फिलहाल संभव नहीं है। साथ ही पहाड़ी से काफी संख्या में बोल्डर भी यहां पर आ रहे हैं। कंचनगंगा के अतिरिक्त बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका में मलबा आने से बंद हो गया है तो वहीं जोशीमठ नगर से 8 किलोमीटर आगे मारवाड़ी नामक स्थान में बीती देर रात यानि सोमवार को बंद हुई सड़क कुछ देर पहले सुचारू हो गई है।
बता दें कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका में अभी अभी खुला है। इसमें यात्रा वाहनों की आवाजाही अब सुचारू हो गई है। फिलहाल यहां पर अभी भी सड़क काफी खतरनाक बनी हुई है। वहीं पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने का खतरा बरकरार है। सुरक्षा की दृष्टिगत प्रशासन द्वारा यहां पर धीरे-धीरे वाहनों को आर पार कराया जा रहा है।