अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:47 AM (IST)

रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी नशे के आदी है। वे अपनी इस लत को पूरा करने के लिए पहले वाहनों को चोरी करते और बाद में इन्हें मॉडिफाई कर बेचकर पैसा कमाते थे।
सन्दिग्ध व्यक्तियों को बिना नंबर की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा
आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को बिना नंबर की दो मोटर साईकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाईकिलें चोरी की हैं। साथ ही सख्ती से पूछताछ पर बताया कि दोनो दोस्त हैं और इनके साथ गौरव और अंकित नाम का युवक भी है।
नशे आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी
वहीं, आगे कहा कि नशे आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार,रुड़की, मंगलौर,सहारनपुर व हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी की थी। बताया गया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाकों में रेकी करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करते हैं।
चोरी के मोटरसाइकिलों समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वाहन चोर गिरोह ने चोरी के वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडहर में छुपाया है। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कुल 13 मोटरसाइकिल व दो मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ हिरासत में लिया। जबकि चौथा अभियुक्त अंकित अभी फरार है। कप्तान ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।