ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, CM धामी ने INDIA टीम को दी बधाई
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:11 AM (IST)

Champions Trophy 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी। बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत से देशभर में खुशी और जश्न का माहौल है।
चैम्पियंस🇮🇳🇮🇳
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व… pic.twitter.com/PgllkXYhpD
सीएम धामी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में कहा,"चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है।"
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल तथा हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है।