हलद्वानी में दिनदहाड़े वारदात... घटना CCTV में कैद, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:40 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की लालकुआं पुलिस ने दिनदहाड़े में घर का ताला तोड़ कर चोरी करने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने बुधवार को इस इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 18 जून को लालकुआं के हल्दूचैड़ के बमेठा बंगर में गीता जोशी नामक महिला के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई थी। आरोपी सोने के जेवरात और बेशकीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी के दो आरोपियों को हल्दूचैड़ में चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी माल बेचने के लिए जा रहे थे। यही नहीं आरोपियों से एक तमंचा और घटना में प्रयोग होने वाली बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में नाहिद खान निवासी अली खां मोहल्ला, काशीपुर और नूरुद्दीन निवासी कूच बिहार, काशीपुर शामिल हैं। मीणा के अनुसार नाहिद खान हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट तथा मादक द्रव्य अधिनियम के तहत खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।