उत्तराखंड में विवाहिता के ऊपर पेट्रोल डाला... और फिर जिंदा जलाया, पति समेत 5 पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:56 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना ने जिले को झकझोर दिया है। पुलिस ने इस मामले के बारे में आज जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान 24 वर्षीय भारती के रूप में हुई है। जिसकी शादी अक्टूबर 2024 में आशीष कुमार पुत्र विजय पाल से हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 11 अक्टूबर की रात की है। जब भारती को कथित रूप से उसके पति, ससुर, सास, नंद और जेठ ने प्रताड़ित करने के बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने की कोशिश की। इस दौरान भारती करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गई और उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता के पिता ने पति आशीष कुमार, ससुर विजयपाल, सास, ननद और जेठ पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। शिकायत मिलते ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लिया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल को तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह अमानवीय और निंदनीय कृत्य है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हर आरोपी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। आयोग ने कहा कि यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय की कसौटी बनेगा। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News